ktm duke 200 price: के दाम का पर्दाफाश
ktm duke 200 price: आज हम आपको एक लॉयल बाइक duke के बताने जा रहे है इस बाइक को खरीदते ही लगेगा की कोई हीरो छपरी चला रहा है आइये आगे बढ़ते हुए सब कुछ जानते है। आने लगी है जो देखने में स्पोर्ट लुक टाइप की होती है। युवा वर्ग की इसी डिमांड को देखते हुए कई बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के द्वारा एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली मोटरसाइकिल को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है और आगे भी लॉन्च किया जाता रहेगा।
इसी क्रम में केटीएम के द्वारा भी इंडियन मार्केट में अपनी फेमस बाइक Ktm Duke 200 को अपडेट करके मार्केट में उतार दिया गया है। Ktm Duke 200 मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन Updated Ktm Duke 200 लोगों को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। कंपनी के द्वारा इस मोटरसाइकिल में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही कॉस्मेटिक चेंज भी किए गए हैं, जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा अच्छी मानी जा रही है।
कीमत की बात करें तो मोटरसाइकिल की कीमत 1,96,000 के आसपास में है। यह शुरुआती कीमतें हैं और यह एक्स शोरूम की कीमत है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, केटीएम ऑस्ट्रिया देश की कंपनी है जिसने केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल के साथ ही इंडियन मार्केट में एंट्री की थी और भारत में KTM की duke पहली Bike थी।
Updated Ktm Duke 200 के फीचर्स
Ktm के द्वारा अपनी इस मोटरसाइकिल में नया एलइडी हेडलैंप लगाया गया है। यह एलइडी हेडलैंप इसके बड़े मॉडल से लिया गया है जिसका मतलब यह होता है कि आप सिर्फ गाड़ी देखकर इन मॉडल में बड़ी मुश्किल से डिफरेंट बता सकेंगे। मोटरसाइकिल में 32 एलईडी और 6 रिफ्लेक्टर भी प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि केटीएम ड्यूक 200 में बीम के लिए LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स भी प्रदान की गई है।
हालांकि विभिन्न वेबसाइट से हमें यह भी पता चला है कि केटीएम के द्वारा इस मोटरसाइकिल का जो इंजन मेकैनिज्म है, उसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पहले वाली बाइक की तरह ही यह मोटरसाइकिल 199.5 सीसी की कैपेसिटी के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन के साथ ही आएगी, जो की 24 bhp की पावर और 192 nm का टॉर्क उत्पन्न करेगी।
कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ अटैच किया हुआ है। हालांकि यह भी देखा गया है कि इसमें दूसरे मॉडल की तरह कोई क्विक शिफ्ट प्रदान नहीं किया गया है। इस मोटरसाइकिल में दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस, यूएसएफ फोर्क, रियर में मोनोशॉक, ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील, अंडरबेली एग्जॉस्ट और बहुत कुछ मिलता है. अपडेटेड 2023 KTM 200 Duke दो कलर ऑप्शन में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं।
Updated ktm 200 duke की कीमत
बाइक वाले वेबसाइट के अनुसार इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1 लाख 90,000 है और यह कीमत ₹250000 तक जाती है। हालांकि हम आपको यह भी बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों में इस मोटरसाइकिल की कीमत में बदलाव हो सकते हैं। इसलिए लोकल केटीएम शोरूम से गाड़ी की रियल कीमत के बारे में पहले जानकारी इकट्ठा कर ले।
Conclusion:
Updated Ktm 200 Duke Details से रिलेटेड कई जरूरी डीटेल्स इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी इंटरेस्टिंग कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!